सिलचरः छठ पूजा के अवसर पर सिलचर लायंस क्लब ऑफ सिलचर वैली ने सुबह इटखोला घाट के पास 350 बोतल पेयजल का वितरण किया।  पूजा करने वाले भक्तों और विशेष रूप से बिना पानी के उपवास करने वालों के बीच, अनुष्ठान के अनुसार पीने का पानी वितरित किया जाता है। वहीं क्लब के सदस्य विभिन्न घाटों का दौरा करते हैं और दर्शकों की हरसंभव मदद करने की कोशिश करते हैं। जल वितरण के दौरान उपस्थित सदस्यों में सचिव संजीव राय, उपाध्यक्ष कंकेश्वर भट्टाचार्य, चंद्रावती राय, सुमिता भट्टाचार्य, नेहा श्रीवास्तव, परियोजना अध्यक्ष बासबजीत डे और अन्य शामिल थे।  यह परियोजना शेर डॉ. दीपंजन देव द्वारा प्रायोजित है। क्लब वैली के अध्यक्ष शंकर भट्टाचार्य ने संतोष व्यक्त किया कि क्लब ऐसे विश्वास के त्योहार में शामिल है जहां प्रकृति की पूजा भक्ति के साथ की जाती है। सचिव संजीव राय ने कहा कि आस्था के पर्व पर  हमने विभिन्न घाटों पर जाकर सुविधा एवं सुरक्षा की जानकारी ली तथा हरसंभव व्रत धारियों एवं दर्शकों को सहायता करने का प्रयास किया।