बरपेटा रोडः राष्ट्रीय एकता का संदेश प्रत्येक नागरिकों में संचारित करने के लिए कल सुबह से शाम तक एसएसबी 27 बटालियन ने लगातार चार लोक कार्यक्रम चलाया। सबसे पहले यूनिटी रन, फिर यूनिटी शपथ उसके बाद संध्या 4-5 बजे एसएसबी जवानों और जीएल चौधरी कॉलेज, बरपेटा रोड के एनसीसी कैडेट्स ने मार्च पास्ट का प्रदर्शन किया। यह कार्यक्रम गुवागाछा गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास मैदान में आयोजित किया गया। एसएस बी के 30 जवानों की टुकड़ी और एनसीसी के 15 जवानों ने मार्च पास्ट किया। इसके बाद मानव शृंखला बनाकर यूनिटी का संदेश दिया। इस मौके पर कमांडेंट अभिषेक आनंद ने कहा कि एसएसबी लोगों की मदद के लिए हमेशा तत्पर है और मानव शृंखला बनाकर हम अपनी अखंडता को और मजबूत कर रहे हैं। साथ ही अनेक भाषा और अनेक संस्कृति के बावजूद हम एक साथ खड़े होकर भारत को सुदृढ़ कर रहे हैं। इस कार्यक्रम में लुहासुर, गुवागाछा, मझगांव के लगभग 1200 लोग शरीक होकर 1.5 किलोमीटर लंबी यूनिटी शृंखला का निर्माण कर भारत माता की जय और वंदे मातरम की आवाज बुलंद की।