एजलः केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने एजल में केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय में कई सुविधाओं का उद्घाटन किया है। राज्य के दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को एजल पहुंचे चौधरी ने सेलेशी स्थित केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय (सीएयू) के पशु चिकित्सा विज्ञान एवं पशुपालन महाविद्यालय में बहु प्रौद्योगिकी परीक्षण केंद्र (एमटीटीसी) और व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र (वीटीसी) का उद्घाटन किया। मंत्री केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के पशुचिकित्सा एवं पशुपालन विज्ञान महाविद्यालय के 24वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने आए थे।
केंद्रीय मंत्री ने कृषि विश्वविद्यालय में नई सुविधाओं का किया उद्घाटन
