एडिलेड में बांग्लादेश टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय किया वही टॉस जीतने का फायदा भी मिला , रोहित शर्मा जल्दी आउट हो गए। लेकिन इसके बाद केएल राहुल और विराट कोहली ने पारी को संभाला। दोनों के बीच 67 रन की साझेदारी हुई। लेकिन अब मैच के स्कोर बोर्ड नतीजे देखना होगा क्योंकि भारतीय टीम 3 मैचों में दो जीत और एक हार के साथ 4 अंक लेकर ग्रुप-2 में दूसरे स्थान पर है, वहीं बांग्लादेश की टीम भी इतने ही मैचों से 4 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है, पर भारत बेहतर नेट रेट की वजह से अभी बांग्लादेश से आगे है।
भारत का वर्तमण स्कोर 184-6,
रन कुछ तरह है:
केएल राहुल: 50
रोहित शर्मा: 2
विराट कोहली : 64 (नाबाद)
सूर्यकुमार यादव: 30
हार्दिक पांड्या: 5
दिनेश कार्तिक: 7
अक्षर पटेल: 7
आर.शिविन: 13 (नाबाद)
इस मैच को जीत कर भारत सेमीफाइनल में अपनी स्थान सुनिचित कर लेगी वही बगलादेश है टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। इस मुकाबले के बाद बांग्लादेश का आखिरी मैच पाकिस्तान से है और भारत को जिम्बाब्वे से खेलना है। भारतीय टीम अगर बांग्लादेश से हार जाती है तो फिर उसकी राह मुश्किल हो जाएगी। इस स्थिति में आखिरी मैच में जिम्बाब्वे पर जीत के बावजूद भारत के अधिकतम 6 अंक ही हो पाएंगे। ऐसे में पाकिस्तान अगर अपने आखिरी दो मैच जीत लेता है तो उसके भी 6 अंक हो जाएंगे। फिर बेहतर नेट रन रेट वाली टीम को फायदा होगा। भारत की हार की स्थिति में बांग्लादेश के चांसेज भी काफी बढ़ जाएंगे। अगर वह भारत के बाद पाकिस्तान को भी हरा देते हैं तो पॉइंट्स टैली में वो 8 पॉइंट्स के साथ नजर आएंगे।इन समीकरणों को देखते हुए कहा जा सकता है कि भारत के लिए बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबला एक तरीके से नॉकआउट है। हार की स्थिति में भारत के लिए रास्ते काफी सीमित हो सकते हैं। इस मुकाबले के बाद बांग्लादेश का आखिरी मैच पाकिस्तान से है और भारत को जिम्बाब्वे से खेलना है। भारतीय टीम अगर बांग्लादेश से हार जाती है तो फिर उसकी राह मुश्किल हो जाएगी। इस स्थिति में आखिरी मैच में जिम्बाब्वे पर जीत के बावजूद भारत के अधिकतम 6 अंक ही हो पाएंगे। ऐसे में पाकिस्तान अगर अपने आखिरी दो मैच जीत लेता है तो उसके भी 6 अंक हो जाएंगे। फिर बेहतर नेट रन रेट वाली टीम को फायदा होगा। भारत की हार की स्थिति में बांग्लादेश के चांसेज भी काफी बढ़ जाएंगे। अगर वह भारत के बाद पाकिस्तान को भी हरा देते हैं तो पॉइंट्स टैली में वो 8 पॉइंट्स के साथ नजर आएंगे।इन समीकरणों को देखते हुए कहा जा सकता है कि भारत के लिए बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबला एक तरीके से नॉकआउट है। हार की स्थिति में भारत के लिए रास्ते काफी सीमित हो सकते हैं।