गुवाहाटी : श्री जानकी वल्लभ मंदिर, कल्याण भवन (राम मंदिर) प्रांगण में भी गोपाष्टमी के अवसर पर काफी संख्या में पुरुष व महिला भक्तों ने गौ माता की पूजा-अर्चना किया। बेलतला, सर्वे सुपर मार्केट, लास्ट गेट, क्रिश्चियनबस्ती, हेगेराबारी, भेटापारा, लालमाटी, काहिलीपाड़ा, जटिया, गणेशगुड़ी, लक्ष्मी नगर सहित विभिन्न क्षेत्रों के भक्त उपस्थित होकर पूजा-अर्चना किया। उल्लेखनीय है कि कई सालों से इस पर्व को मनाते आ रहे हैं। वर्तमान समय गुवाहाटी गुवाहाटी गौशाला जाने की ट्रैफिक जाम को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है। गोपाष्टमी के विषय पर आचार्य गोपाल ने कहा कि यह त्यौहार भगवान कृृष्ण और गायों का समर्पित दिन है। नंद महाराज ने श्रीकृृष्ण को वृंदावन की गायों को देखभाल करने की जिम्मेदारी दी थी। कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि के दिन गोपाष्टमी का त्योहार मनाया जाता है और हिंदू धर्म में इस दिन की विशेष महत्व है क्योंकि हिंदू धर्म में गौ माता को पूजनीय स्थान प्राप्त है और कहते हैं कि गौ माता का पूजन करने से सभी देवी-देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त होता है।
श्री जानकी वल्लभ मंदिर, कल्याण भवन में गोपाष्टमी मेला आयोजित
