मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्वशर्मा ने वृहस्पतिवार को स्वीकार किया कि राज्य में वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं है, परंतु अगले दो-तीन महीनों में वैक्सीन का अभाव नहीं रहेगा। मुख्यमंत्री ने वृहस्पतिवार को गुवाहाटी में आयोजित एक संवाददाता बैठक में कहा कि असम में दैनिक एक लाख लोगों को वैक्सीन प्रदान करने की बात थी परंतु वैक्सीन के अभाव के कारण अब लगभग 50 हजार लोगों को ही वैक्सीन दी जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि असम में 45 वर्ष की आयु के ऊपर वाले एक करोड़ लोगों को वैक्सीन देना है और इनका दयित्व केंद्र सरकार ले रही है। परंतु 18-44 वर्ष के आयुवर्ग के 1.20 करोड़ लोगों को वैक्सीन प्रदान करने का दायित्व राज्य सरकार का है और इसके लिए 600-800 करोड़ रुपए की जरुरत है। इसके लिए आरोग्य कोष की समस्त धनराशि का व्यवहार करके वैक्सीन खरीदने का निर्णय लिया गया है। वृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 50 करोड़ रुपए आरोग्य कोष को हस्तांतरित किया गया है। उल्लेखनीय है कि वैक्सीन के लिए रिलायंस ने सरकार को 15 करोड़ रुपए दिया, इसी प्रकार असम प्राथमिक शिक्षक सम्मिलन और असम कॉलेज शिक्षक संस्था के सदस्यों ने एक दिन का वेतन, गुवाहाटी विश्वविद्यालय ने 15 लाख रुपए, असम कृषि विश्वविद्यालय ने 50 लाख रुपए सरकार को दान के रूप में दिया है।
मुख्यमंत्री ने स्वीकारी : राज्य में है वैक्सीन की कमी
