तामुलपुरः तमुलपुर जिले के पटकीजुली में एसएसबी की 24वीं बटालियन ने राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर पटकीजुली के गाइडन चौक से गोवाबाड़ी तक विशाल साइकिल रैली निकाली। इसके साथ ही उक्त क्षेत्र के लोगों के साथ एकता के बंधन की कड़ियों को मजबूत किया। मालूम हो कि उक्त  साइकिल रैली में कमांडेंट दीपक चबीता, सहायक कमांडेंट नवनीत कुमार यादव सहित लगभग 200 एसएसबी के जवान सहित कई छात्रों और क्षेत्र के स्थानीय लोगों ने भाग लिया। उल्लेखनीय है कि विभिन्न अवसरों पर 24वीं बटालियन एसएसबी भारत-भूटान सीमावर्ती क्षेत्रों में लोगों के साथ भाईचारे की प्रवृत्ति के साथ-साथ उक्त क्षेत्र के लोगों के बीच बाल विवाह तथा मानव तस्करी आदि पर जागरूकता कार्यशालाओं का आयोजन करती रही है।