गुवाहाटीः जलाराम भक्त मंडल गुवाहाटी के सौजन्य से फाटाशील स्थित जलाराम मंदिर में श्री जलाराम बापा की जन्म जयंती मनाई गई। इस अवसर पर प्रातः पूजा अर्चना, चरण पादुका अभिषेक एवं आरती की गई। इसके पश्चात इस्कॉन भक्त समूह द्वारा भजन संकीर्तन किया गया। इस उपलक्ष्य पर जलाराम भक्त मंडल की अध्यक्ष रंजना वेनव्यास की अध्यक्षता में एक समारोह आयोजित किया गया। जिसमें हर साल की तरह सिलाई मशीन का प्रशिक्षण प्राप्त 18 लड़कियों को निःशुल्क सिलाई मशीन व सिलाई का डिप्लोमा प्रदान किया गया। इसके अलावा तामुलपुर बतिया मारी स्वास्थ्य उपकेंद्र में एक फ्रिज, गीजर, फिल्टर व अन्य सामग्री प्रदान की गई। इस अवसर पर मंच पर जलाराम भक्त मंडल के कोषाध्यक्ष मुकेश ठक्कर, गुजरात वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष असगर भाई जोब्रोट, गुजराती महिला मंडल वेलफेयर सोसायटी की अध्यक्ष किशोरी व्यास, समाजसेवी प्रवीण शाह और लायंस जिला के पूर्व जिला पाल डीपी बजाज  उपस्थित थे। समारोह में प्रवीण भाई शाह और डीपी बजाज को प्रशस्ति पत्र, फूलाम गमछा देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में शोभन व्यास मोना शाह, रमेश मामतोरा, शैलेश नथवानी के अलावा अन्य कई सदस्यों ने अपना सक्रिय सहयोग दिया।