गुवाहाटीः छत्रीबाड़ी स्थित आसाम माहेश्वरी भवन के प्रांगण मे माहेश्वरी सभा के तत्वावधान मे दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें समाज के काफी संख्या मे बंधुगण शामिल हुये। सभा मे लिये गये निर्णयानुसार किसी भी प्रकार की मंच गठन की प्रकिया के बिना कार्यक्रम संयोजक मधुसूदन चरखा ने समाज के वरिष्ठ सदस्य रामस्वरूप लखोटिया, माहेश्वरी सभा अध्यक्ष नवल किशोर सारडा, मंत्री मदन गोपाल सिगची, महिला समिति अध्यक्ष सरला लाहोटी, युवा संगठन अध्यक्ष आदित्य मूंदडा, सभा उपाध्यक्ष वल्लभ लाहोटी, कुशल काबरा, सहमंत्री बनवारी लाल बिड़ला, संगठन मंत्री अंचल-6 रतन लाल चितलांगिया, बनवारी लाल मूंदडा, सलाहकार निरंजन लाल काबरा, श्रीभगवान लाहोटी, निर्वतमान अध्यक्ष राजकुमार सोमानी, पूर्व अध्यक्ष बासुदेव सारडा, मदनमोहन मल, श्याम सुन्दर सारडा,  कार्य मण्डल सदस्य सीताराम बिहानी, संदीप तापडिया, एवं समाज, महिला समिति व युवा संगठन के सदस्यों ने सामुहिक दीप प्रज्वलन करवाते हुये, भगवान महेश की वंदना की। तत्पश्चात सभा, महिला  युवा संगठन अध्यक्ष, संगठन मंत्री, सभा मंत्री एवं समाज बंधुओं ने पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनायें प्रेषित की। युवा संगठन सचिव कमल मूंदडा, महिला समिति सचिव वर्षा सोमानी, सभा मंत्री मदन गोपाल सिगची ने पूर्व पदाधिकारी, विभिन्न कार्यक्रमों के संयोजक व सह-संयोजकों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। सुश्री अनवी नागौरी, दर्श काबरा द्वारा दी गई शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुति ने उपस्थित बंधुओं का मन मोह लिया। गिफ्ट कुपन के वितरण मे प्रभात चांडक, संतोष तापडिया, रतनलाल चितलांगिया, सीताराम बिहानी, गिरधारीलाल झंवर का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।