कोरोना महामारी के मद्देनजर बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री डॉ.हिमंत विश्वशर्मा बरपेटा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (बीएमसीएच) की स्थिति की समीक्षा करने पहुंचे। इस दौरान संवाददाताओं से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में पूर्ण स्तर पर लॉकडाउन की कोई संभावना नहीं है। अगर लोग बेवजह अपने घरों से बाहर नहीं निकालेंगे तो अगले 15 से 20 दिनों के भीतर स्थिति स्थिर हो जाएगी। उन्होंने लोगों से मास्क पहनकर और सरकारी निर्देशों का पालन करने का आह्वान किया। उन्होंने प्रदेश में ब्लैक फंगस के मरीज की मौत और बीमारी के इलाज के संबंध में कहा कि इसके बारे में जैसे स्थिति साफ होगी, इसकी जानकारी भी आने वाले दिनों में साझा की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कॉविड पॉजटिव की संख्या में कमी आई है। हाल ही में 14 फीसद के बदले पॉजटिव रेट 6 फीसदी तक पहुंच गई है। मुख्यमंत्री ने लोगों से आह्वान किया कि वे अगले 15 दिनों में सरकारी नीतिगत दिशा-निर्देशों, कर्फ्यू आदि का पालन करें और टीके लगवाएं। उन्होंने कहा कि 50 साल से अधिक उम्र के लोगों को होम आइसोलेशन में रखना उचित नहीं है। ऐसे मरीजों के लिए कोविड केयर अस्पतालों की आवश्यकता है। कोविड केयर अस्पतालों के आधारभूत संरचना को बेहतर बनाने के लिए कदम उठाएगी। मुख्यमंत्री ने फिर से दोहराया कि शुक्रवार से राज्य में अंतर जिला यातायात को बंद किया जाएगा। सरकारी अस्पतालों में आईसीयू खाली है, इसलिए निजी नर्सिंग होम में जाने की जरूरत धीरे-धीरे कम हो जाएगी। हालांकि, कुछ निजी क्षेत्र के नर्सिंग होम द्वारा अधिक शुल्क वसूलने के आरोपों के आधार पर नर्सिंग होम की फीस वसूलने की जरूरत पर भी सरकार कार्रवाई करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी अस्पतालों के विकास पर सरकार अपना फोकस कर रही है। वैक्सीन की कमी पर मुख्यमंत्री ने कहा प्रत्येक दिन 50 हजार टीके लगाए जा रहे हैं हालांकि, मुख्यमंत्री ने कहा कि इनकी संख्या एक लाख होनी चाहिए। उन्होंने यह स्वीकार किया कि सरकार की कोशिश के बाद भी पर्याप्त टीकों की खरीद नहीं हो पायी है।  मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के सदर अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने पर चर्चा चल रही है। राज्य में 14 ऑक्सीजन प्लांट लगाये जा चुके हैं साथ ही छह और नए ऑक्सीजन प्लांट लगाने का काम चल रहा है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने बीएमसीएच की आधारभूत व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने पर जोर दिया। उन्होंने आईसीयू की संख्या को बढ़ाने पर भी जोर दिया। इस मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने बरपेटा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में और 15 आईसीयू बेड को स्थापित करने की घोषणा की। सरकार की ओर से आज तक बरपेटा मेडिकल कॉलेज अस्पताल को 50 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर आपूर्ति करेगी। साथ ही बरपेटा में आरएटी टेस्ट के बदले आरटीपीसीआर टेस्ट कम हो रही है, इसे और बढ़ाने का निर्देश दिया। अस्पताल के अधिकारियों को ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए कार्रवाई करने का निर्देश दिया।