गुवाहाटीः केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने रविवार को कई छठ घाट पर उपस्थित होकर सभी व्रतियों को बधाई दी तथा डूबते हुए सूर्य की पूजा कर देश की समृद्धि की कामना की। छठ पूजा का महत्व बताते हुए केंद्रीय मंत्री सोनोवाल ने कहा कि पूरे समाज में सभी लोगों को साथ-साथ लेकर चलने वाला यह पर्व, प्रकृति पूजा के साथ-साथ ब्रह्मांड देवता सूर्य भगवान की उपासना की हम सबको प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि हम लोग सूर्य को अर्घ्य देते हैं और छठी माता, जिनकी पूजा करते हैं, वह सामाजिक समरसता की सबसे बड़ी प्रतिमूर्ति हैं। रविवार को ब्रह्मपुत्र तट के लाचित घाट और शुक्रेश्वर छठ घाठ पर पूर्वोत्तर हिंदुस्तानी युवक समाज, सर्व हिंदुस्तानी युवा परिषद और अखिल भारतीय मध्य देशीय वैश्य सभा (युवा मंच) के सौजन्य से आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए सोनोवाल ने कहा कि छठ महापर्व सभी लोगों को एक साथ लेकर चलने वाला है। यह पर्व, प्रकृति की पूजा के अलावा सूर्य भगवान की उपासना का है जिससे हमें प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि मानवीय दृष्टिकोण की भावना से ही एक मजबूत समाज का गठन होता है। उन्होंने हिंदीभाषी समाज से आह्वान करते हुए कहा कि असम के साथ ही देश की प्रगति में हम सब मिलकर काम करेंगे। उन्होंने बीते दिनों की बात उल्लेख करते हुए कहा कि भोजपुरी समाज देश में एक मजबूत समाज है। जब मैं डिब्रूगढ़ में विधायक और सांसद था तब भी मैं भोजपुरी समाज के बुलावे पर उनके सामने उपस्थित हो जाता था। उल्लेखनीय है कि लाचित और शुक्रेश्वर घाट पर संस्थाओं की ओर से उन्हें सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि शुक्रेश्वर घाट पर युवक समाज तथा सम्मेलन के वरिष्ठ कार्यकर्ता एसपी राय,तिलकेश्वर झा, जेके पांडेय, देवेंद्र राय के अलावा बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। वहीं लाचित घाट पर विजय गुप्ता, सोनू सोनोवाल, राष्ट्रीय गो-धन सेवा के अध्यक्ष विजय खुराना, सांसद क्वीन ओजा, शंकर सिंह, हृषिकेश गोस्वामी, पार्षद प्रमोद स्वामी और सौरव झुनझुनवाला के अलावा अन्य कई सदस्य उपस्थित थे।
भारतीय एकता व अखंडता का प्रतीक है छठ महापर्व : सोनोवाल
