गुवाहाटीः लौहपुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों की शृंखला में सीमा सुरक्षा बल गुवाहाटी फ्रंटियर के अंतर्निहित वाहिनियों द्वारा देश की एकता और अखंडता को बढ़ावा देने के लिए आज 29 अक्तूबर 2022 को सीमावर्ती क्षेत्रों में साइकिल रैली का आयोजन किया गया। उक्त साइकिल रैली का गुवाहाटी फ्रंटियर के अंतर्निहित वाहिनियों द्वारा कूचबिहार (पश्चिम बंगाल) एवं धुबड़ी (आसाम) सहित भारत-बांग्लादेश अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर स्थित सीमावर्ती क्षेत्रों में आयोजन किया गया। रैली में सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों, अधिनस्थ अधिकारियों एवं सीमा प्रहरियों सहित केंद्रीय विद्यालय, पानबाड़ी के छात्र-छात्राओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान प्रवीण बख्शी उप महानिरीक्षक, कूचबिहार सेक्टर ने कहा कि यह दिवस हमें राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए चुनौतियों एवं संभावित खतरों का सामना करने हेतु एकजुट होकर कार्य करने की प्रेरणा देता है। 31 अक्तूबर को भारत को एकजुट रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले स्वतंत्र भारत के प्रथम गृहमंत्री एवं उप प्रधानमंत्री लौहपुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्म दिवस पर राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है।