गुवाहाटीः आठगांव टोकोबारी गली में हाउस नंबर 135 माधव देव शर्मा बिल्डिंग के पीछे एक गोडाउन में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लग गई। मौके पर फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियों ने आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन टोकोबाड़ी की तंग गली के अलावा बिल्डिंग के बीच में भी तंग रास्ते की वजह से फायर ब्रिगेड को कर्मचारियों को आग बुझाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कर्मचारियों ने केमिकल के द्वारा प्रारंभिक रूप से आग पर काबू पाया। इस बीच बिजली गुल होने की वजह अंधेरा होने के कारण और मुश्किलें बढ़ गई। केमिकल से आज पर काबू पाया गया। किंतु तुरंत ही आग वापस जोर पकड़ ली। गोडाउन में स्टेशनरी सामान, बिस्कुट, खाने के पैकेट व प्लास्टिक होने की वजह से आग बीच-बीच में  जोर पकड़ लेती थी। दमकल की 6 गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई है। आग लगने का सटीक कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।