कोहिमाः नगालैंड को मणिपुर से जोड़ने वाले एनएच-2 पर सड़क की स्थिति लगातार बिगड़ रही है। दक्षिणी अंगामी नागाओं ने बुधवार को एक बार फिर फेसामा से माओ गेट तक सड़कों की मरम्मत का जिम्मा अपने ऊपर लिया। फेसामा से खुजामा तक लगभग 30 किमी की दूरी के लिए मरम्मत कार्य किया गया। दक्षिणी अंगामी सार्वजनिक संगठन (एसएपीओ) के तहत यह काम शुरू किया गया था। एसएपीओ के अध्यक्ष केविपोडी सोफी ने बताया कि सड़कों की मरम्मत का निर्णय यात्रियों व स्थानीय लोगों की परेशानियों को देख कर लिया गया है।