इंफालः मणिपुर के सबसे पुराने गैर सरकारी संगठनों में से एक रोंगमेई नागा बैपटिस्ट एसोसिएशन ने बुधवार को इंफाल में अपनी सेवाओं के 37 साल पूरे होने का जश्न मनाया। इस कार्यक्रम में शिक्षा, कानून और विधायी मामलों के मंत्री बसंत कुमार सिंह, तामेंगलोंग विधायक जांगहेमलुंग पनमेई और मणिपुर ग्रामीण राज्य आजीविका मिशन की राज्य मिशन निदेशक बंदना देवी सहित अन्य लोग शामिल थे। मालूम हो कि वर्षों से संगठन मणिपुर, असम और नगालैंड के 16 जिलों में 350 से अधिक गांवों में राहत व प्रकृति-आधारित समाधानों के लिए काम करता आ रहा है।
रोंगमेई नगा बैपटिस्ट एनजीओ ने 37 साल की सेवा का जश्न मनाया
