काजीरंगा : काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान के कोहरा वनांचल अंतर्गत डाफलांग इलाके में बुधवार अपराह्न जंगल सफारी करने जा रहे पर्यटकों से भरे एक जिप्सी को जंगल से अचानक निकल आए एक विशालकाय जंगली हाथी ने रास्ता रोक लिया, जिसके फलस्वरूप पश्चिम बंगाल से आए पर्यटक बुरी तरह डर गए। विशालकाय दांत वाले हाथी ने न सिर्फ पर्यटकों के जिप्सी का रास्ता रोका, बल्कि कुछ दूर तक जिप्सी की तरफ चलते हुऐ पर्यटकों को और भी आतंकित कर दिया। अपने सामने विशाल हाथी को देखकर पर्यटक डरे सहमे अंदाज मे भगवान को याद करने लगे। मगर इन सब बातों से बिना डरे साहसी जिप्सी ड्राइवर ने बिना किसी डर खौफ के पूरे घटनाक्रम को अपने मोबाइल मे कैद कर लिया। करीब दस मिनट बाद हाथी वापस जंगल की ओर चला गया और पर्यटकों ने राहत की सांस ली। वहीं दूसरी ओर आज एक अन्य घटनाक्रम मे सुबह जंगल सफारी करने जा रहे विदेशी पर्यटकों के जिप्सी को करीब दस मिनट तक एक जंगल से अचानक निकल आए गैंडे ने रास्ता रोक लिया। हालांकि बाद में गैंडे ने चहलकदमी करते हुऐ जिप्सी की तरफ आगे बढने लगा और ड्राइवर ने सुरक्षा मानकों का ख्याल रखते हुऐ अपने जिप्सी को मजबूरन रिवर्स गियर मे डालकर गाड़ी पीछे की ओर चलाने को मजबूर हो गया। हैरानी की बात यह है कि विदेशी पर्यटकों ने बिना किसी डर खौफ के पूरे माजरे को अपने मोबाइल से शूट कर लिया। गौरतलब है कि इस तरह की हैरतअंगेज व जोखिमपूर्ण घटनाएं आए दिन पर्यटकों को काजीरंगा के जंगलों में सफारी के दौरान होता रहता है।
काजीरंगा में जंगली हाथी व गैंडे ने रोका विदेशी पर्यटकों का रास्ता
