बेलतला : महानगर गुवाहाटी के हाथीगांव थानांतर्गत सर्वे इलाके में स्थित आईसीआईसीआई बैंक के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित जनरेटर में भयानक विस्फोट हुआ। विस्फोट गुरुवार की सुबह करीब पौने चार बजे हुआ। विस्फोट के कारण बैंक का फ्लोर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और एटीएम मशीन भी क्षतिग्रस्त हो गई। चार तल्ला बिल्डिंग की खिड़की के शीशे भी चकनाचूर हो गए एवं जनरेटर के बगल में पार्किंग में खड़ी तीन कारों को भी नुकसान हुआ है। विस्फोट की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जिस ग्राउंड फ्लोर पर जनरेटर में विस्फोट हुआ उसका सटर उखड़ कर करीब 70 मीटर दूर सड़क के दूसरी ओर एक दुकान के बोर्ड पर जा गिरा, जिससे बोर्ड भी टूट गया। गनीमत रही कि उस समय सड़क पूरी तरह से खाली थी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस के उच्चाधिकारी पहुंच गए। वहीं कुछ लोग इसकी तीव्रता को देखते हुए इसे बम विस्फोट भी बताने लगे। ज्ञात हो कि राज्य में जिस तरह से जिहादी तत्व सक्रिय हो रहे हैं उससे बम विस्फोट की संभावना जताई जाने लगी। विस्फोट की सच्चाई को जानने के लिए पुलिस के आला अधिकारियों ने फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया। फॉरेंसिक टीम ने पूरी तरह से जांच पड़ताल कर जिहादी आशंका को निराधार बताया, उन्होंने जांच करने के बाद इसे जेनरेटर के अंदर की तकनीकी गड़बड़ी के चलते विस्फोट होना बताया।
जनरेटर में विस्फोट से मची अफरा-तफरी
