गुवाहाटीः पूर्वोत्तर का मुख्य शहर गुवाहाटी पर्यटन के साथ वाणिज्य के लिए भी विख्यात है। हर दिन अधिकाधिक संख्या में लोग यहां भ्रमण व बाजार करने आते हैं। वहीं स्मार्ट सिटी की ओर अग्रसर गुवाहाटी की कई सड़कें दयनीय स्थिति का सामना कर रही हैं। इसका जीता जागता प्रमाण जीएस रोड के उलुबारी स्थित विष्णराम मेधी  फ्लाई ओवर  ब्रिज के नीचे तथा जीएस रोड  के फुटपाथ पर  देखा जा सकता है। जीएस रोड  स्थित  सड़क के नाले पर लगा लोहे का स्लैब टूट चुका है, जो किसी बड़ी दुर्घटना के संकेत दे रहा है। उलुबारी चारआली से बाईं तरफ की फुटपाथ के जरिए लाचित नगर की ओर आते समय पुरानी एसबीआई  कार्यालय के ठीक सामने नाले के ऊपर लगा लोहे का स्लैब बिंल्कुल टूट गया है। हर दिन इस फुटपाथ से हजारों की संख्या में राहगिरों का आना जाना होता है, ऐसे में कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। वहीं राज्य सरकार के साथ ही जीएमसी व  जीएमडीए के अधिकारी मूक दर्शक बने हुए हैं। जीएस रोड पर और आगे  बढ़ते ही सड़क के बीचों-बीच कई जगह नालों के स्लैब लंबे समय से आधे टूटे पड़े हैं, जो कभी भी किसी बड़ी घटना को आमंत्रण दे सकते हैं।