गुवाहाटी : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित हुई राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकारी मंडल की बैठक में जनसंख्या असंतुलन, महिला सहयोगिता, धर्मांतरण और आर्थिक स्वावलंबन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक में सर संघचालक मोहन भागवत भी उपस्थित थे। आज पलटन बाजार स्थित केशव धाम में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में आरएसएस के उत्तर असम के संघ चालक डॉ. भूपेश सैकिया, आरएसएस के उत्तर असम कार्यवाहक खगेन सैकिया ने संवाददाताओं को बताया कि उस बैठक में जनसंख्या में असंतुलन, महिला सहयोगिता, धर्मांतरण और आर्थिक स्वावलंबन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई। साथ ही होसवाल ने संवाददाताओं से कहा कि संघ ने स्थापना के शताब्दी वर्ष से पूर्व ही देश के सभी मंडलों में संघ की शाखा स्थापित करने की बात भी कही। गौरतलब है कि 2025 में संघ अपना 100 वर्ष पूरा करेगा। इस उपलक्ष्य में संघ के विस्तार के लिए देशभर में 3000 युवा शताब्दी विस्तारक के रूप में सेवा कार्य के लिए योगदान देंगे। उन्होंने कहा कि देश के युवाओं में स्वाभिमान जागृत हो रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि स्वाभिमान जागृत होने के कारण ही पूर्वोत्तर राज्यों के जनजातीय समूहों ने सर संघचालक को आमंत्रित किया है। आज इस मौके पर आरएसएस के उत्तर असम के प्रचार प्रमुख के. शिवम के साथ अन्य गणमान्य उपस्थित थे।
आरएसएस के कार्यकारी मंडल की बैठक में जनसंख्या असंतुलन पर हुई चर्चा
