राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या थमने का नाम ही नहीं ले रही है। इसी कड़ी में बुधवार को और 89 संक्रमितों की मौत हो गई, जबकि अब संक्रमित होने वालों की संख्या में धीरे-धीरे कमी आ रही है। राज्य में बुधवार को कोविड पॉजिटिव मामलों की संख्या में कमी देखी गई। राज्य में 6143 लोग पॉजिटिव पाए गए। मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्वशर्मा ने ट्वीटर पर इस आशय की जानकारी दी । उन्होंने अपने ट्वीटर अकांउट में कहा कि कुल 102040 लोगों ने कोविड टेस्ट करवाया जिनमें से 6143 लोग संक्रमित पाए गए । इस तरह  कोविड पॉजिटिव दर 6.02 फीसदी रही। इसी तरह कामरुप मेट्रो में 913 लोग संक्रमित पाए गए।  दूसरी ओर  हिमंत ने बताया कि राज्य की स्वस्थ दर 84.97  फीसद है। बीते  कल  कोविड से 73 लोगों की मौत हो गई थी। वैसे कह सकते हैं कि सरकारी पाबंदियों की वजह से संक्रमितों की संख्या घट रही है,जबकि मृतकों की बढ़ती संख्या पर अंकुश नहीं लग रहा है। जानकरा बताते हैं कि कोरोना में कमी का मुख्य कारण पुलिस प्रशासन की ओर से कर्फ्यू में सख्ती बरतना है। सरकार का भी कहना है कि जब तक इसका चैन नहीं टूटेगा तब तक इस पर नियंत्रण करना मुश्किल है।  ऐसे में लोगों को खुद जागरुक और सचेत होना होगा। सामाजिक दूरी मास्क पहनना अति आवश्यक होगा।