सिलचरः अग्रवाल सेवा समिति बराकवैली ने गत दिनों विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हंसीखुशी सभागार में अग्रसेन जन्मोत्सव के दौरान अव्वल छात्रों एवं अपनी शादी की पचीसवीं सालगिरह मनाने वाले पांच दंपतियों को सम्मानित किया। धनतेरस के दिन अध्यक्ष हनुमान जैन ने अकेले ही सिलचर सिविल अस्पताल के 110 रोगियों एवं नर्सिंग स्टाफ को फल वितरित किया तथा स्वास्थ के बारे में बातचीत की। सिविल अस्पताल की अधीक्षक अल्तनंदा नाथ ने अग्रवाल सेवा समिति के अध्यक्ष हनुमान जैन का आभार व्यक्त किया तथा आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी ऐसा सेवा कार्य करते रहेंगे। श्री जैन ने आश्वासन दिया कि अग्रवाल सेवा समिति अपने नाम के अनुरूप सेवा कार्य के लिए सदैव समाज के लिए समर्पित रहेगी।