गोसाईंगांवः असम के प्रवेश द्वार श्रीरामपुर में पुलिस ने आज बुधवार को भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त की। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीरामपुर थाना प्रभारी संजय कुमार राय के नेतृत्व में राष्ट्रीय राजमार्ग नं. 31 (ग) पर एनएल-02 एल-1297 नंबर वाले एक 10 पहिया ट्रक से शराब बरामद किया। शराब लदा उक्त ट्रक अरुणाचल प्रदेश से पश्चिम बंगाल की ओर जा रहा था और खाली ट्रक के चालक के आसन के पीछे बने गुप्त चेंबर से शराब के कार्टून बरामद किए गए। जब्त की गई शराब की बाजार कीमत छह लाख रुपए आंकी गई है। पुलिस ने बाद में ट्रक को जब्त कर बिहार के चालक अमल गिरी को गिरफ्तार कर लिया। गौरतलब है कि ड्रग्स, विदेशी शराब, गांजा आदि विभिन्न सामग्रियों पर पुलिस की सख्ती के बावजूद कई गिरोह लगातार इस तरह के सामान की तस्करी कर रहा है। लोगों ने पुलिस की सराहना की है।
श्रीरामपुर में भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त, ट्रक सहित एक गिरफ्तार
