अगरतला : त्रिपुरा के दक्षिण जिले में पुलिस ने एक संदिग्ध ड्रग तस्कर को 10 ग्राम संदिग्ध हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। बेलोनिया पुलिस ने अमजद नगर इलाके से उसे गिरफ्तार किया था। मंगलवार की शाम पुलिस को अमजद नगर स्थित अब्दुल रोब नाम के व्यक्ति के घर पर मादक पदार्थ होने की सूचना मिली। पुलिस को सूचना दी गई कि घर में पैराफर्नेलिया नाम की दवा का स्टॉक है। इस सूचना के आधार पर घर में तलाशी अभियान चलाया गया।