इंफाल : मणिपुर चक्रवात सितारंग से प्रभावित हुआ है। मणिपुर के नोनी और उखरूल जिले चक्रवात सितरंग से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। मणिपुर के नोनी जिले में तूफान से कई गांवों के कई घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। मणिपुर में नोनी जिले के कम से कम दो गांवों में 20 से अधिक घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। लगातार बारिश के साथ तेज हवाओं ने भी खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचाया है। उधर, मणिपुर के उखरूल जिले से कम से कम दो लोगों की मौत की खबर है।