जोरहाट : जिले के ऐतिहासिक निमाटी घाट की सुरक्षा, जिले के विभिन्न अंचलों में हो रहे भू-कटाव व बाढ़ प्रतिरोध योजनाओं में धांधली होने का आरोप लगाकर आज असम जातीयतावादी युव छात्र परिषद की जोरहाट जिला समिति ने जलसंपदा विभाग के जोरहाट संमंडल कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया। परिषद के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने के साथ हाथ में विभिन्न प्ले काड लेकर धांधली की  जांच करने की मांग की है। संस्था का कहना है कि जल संपदा विभाग के तत्वावधान में तथा विभिन्न ठेकेदारों के अधीन निर्माण प्रतिष्ठानों ने निमाटी सुरक्षा, भू-कटाव सुरक्षा, बाढ़ सुरक्षा आदि को लेकर विभिन्न योजना का काम चला रखा है। लेकिन ठेकेदारों ने विभाग के कुछ घूसखोर अधिकारियों के साथ मिलकर निर्माण कार्यों में भारी धांधली कर रहे हैं। संस्था का कहना है कि जोरहाट संमंडल पिछले समय में हातीहाल से लेकर नेउल गांव तक भू-कटाव को रोकने के लिए करोड़ रुपए की योजना पर काम कर रहा हैं, लेकिन इस योजना में भारी मात्रा में धांधली होने की आशंका है। वहीं निमाटी हातीहाल के एक नंबर बुलहेड की मरम्मत के लिए भी सैकड़ों रुपए का आवंटन किया गया है। लेकिन निर्माण प्रतिष्ठान ने वैज्ञानिक रूप से काम न करके आधे काम करके छोड़ दिया है।