नगरबेड़ाः बरपेटा जिले के बाघबर विधानसभा क्षेत्र के रामापाड़ा पाम चर में हुई नाव दुर्घटना से इलाके में सनसनी है। रविवार को हुए हादसे का दृश्य सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कदमतोला से रविवार को गुलजार हुसैन की भूटभूटी नौका बाघबर बाजार तक जा रहा था। नाव में लगभग 50 यात्री सवार थे। इन यात्रियों में अधिकांश व्यापारी थे, जो बाजार में सामान बिक्री के लिए जा रहे थे। यानी नौका में भारी मात्रा में साग-सब्जी समेत अन्य सामान थे। इसी बीच रामापाड़ा पाम के चर में ब्रह्मपुत्र में नौका डूबने लगा। नौका के नीचे का भाग टूट जाने से नाव में पानी घुस आया और नाव डूबने लगा। स्थिति बेकाबू देखकर नाव में सवार आधा सौ से अधिक यात्रियों में अफरातफरी मच गई। कुछ लोग तैरकर अपनी जान बचाने के लिए किनारे पर पहुंचे, जबकि अन्य यात्री रेत पर चढ़ गए और चीखने-चिल्लाने लगे। यात्री अपनी जान के लिए रो रहे हैं। उधर हादसे को देखकर अन्य एक भूटभूटी नौका मौके पर आ पहुंचा। समय पर दूसरा भूटभूटी पहंुच के कारण दुर्घटनाग्रस्त नौका के सवारी बच पाए। वरना इस हादसे से कई जानें जाने की आशंका थी। हालांकि हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय जागरूक लोगों ने ऐसे हादसों से बचने के लिए विभागीय प्राधिकरण से कढ़ा रूख अपनाने की मांग की है।
ब्रह्मपुत्र नदी में नौका हादसा बाल-बाल बचे पचास यात्री
