गुवाहाटी : आज भगवान महावीर धर्मस्थल में पूज्या गुरुमां 105 विंध्यश्री माताजी के ससंघ सानिध्य में भगवान महावीर का 2549वां निर्वाणोत्सव प्रतिकुल मौसम के बावजूद हजारों की संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं की मौजूदगी में बहुत ही धूमधाम तथा आंनद और उत्साह के साथ मनाया गया। श्री दिगंबर जैन पंचायत के जरिए अध्यक्ष महावीर जैन हाथीगोला व मंत्री बीरेंद्र कुमार सरावगी ने सकल दिगम्बर जैन समाज की तरफ से आर्यिका संघ से आगामी वर्ष के चातुर्मास हेतु निवेदन किया व श्रीफल प्रदान किया।
भगवान महावीर का 2549वां निर्वाणोत्सव मनाया गया
