मालीगांव : पूर्वोत्तर सीमा रेल ने छठ पूजा के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को नियंत्रित करने के लिए डिब्रूगढ़-गोरखपुर-डिब्रूगढ़ और न्यू जलपाईगुड़ी-गोरखपुर-न्यू जलपाईगुड़ी के बीच दो जोड़ी विशेष ट्रेनों का परिचालन करने का निर्णय लिया है। दोनों दिशाओं से एक ट्रिप के लिए स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। 27 अक्तूबर, 2022 को एक ट्रिप के लिए स्पेशल ट्रेन संख्या 05978 (डिब्रूगढ़-गोरखपुर) डिब्रूगढ़ से 19ः25 बजे रवाना होगी और 29 अक्तूबर, 2022 को गोरखपुर 07ः30 बजे पहुंचेगी। वापसी में 01 नवंबर, 2022 को स्पेशल ट्रेन संख्या 05977 (गोरखपुर-डिब्रूगढ़) गोरखपुर से 07ः50 बजे रवाना होगी और अगले दिन डिब्रूगढ़ 20ः50 बजे पहुंचेगी। 29 अक्तूबर, 2022 को एक ट्रिप के लिए स्पेशल ट्रेन संख्या 05777 (गोरखपुर-न्यू जलपाईगुड़ी) गोरखपुर से 17ः00 बजे रवाना होगी और अगले दिन न्यू जलपाईगुड़ी 09ः30 बजे पहुंचेगी। वापसी में, 31 अक्तूबर, 2022 को स्पेशल ट्रेन संख्या 05778 (न्यू जलपाईगुड़ी-गोरखपुर) न्यू जलपाईगुड़ी से 14ः00 बजे प्रस्थान होगी और अगले दिन गोरखपुर 04ः30 बजे पहुंचेगी। दोनों छठ पूजा स्पेशल ट्रेनों में 20 कोच होंगे। इसमें 02 एसी थ्री टीयर, 12 स्लीपर क्लास, 04 जनरल सीटिंग और 02 लगेज वैन शामिल है। इन ट्रेनों के ठहराव और समय-सूची का विवरण आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर उपलब्ध है तथा विभिन्न समाचारपत्रों और पूसी रेल के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर भी अधिसूचित की जा रही है। यात्रियों से अपनी यात्रा शुरू करने से पहले इन विवरणों पर ध्यान देने का अनुरोध किया जाता है।