बोकोः बोको जवाहरलाल नेहरू कॉलेज में गत दिनों राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत प्रशिक्षण सेमिनार का आयोजन किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कामरूप जिले के अंतर्गत माध्यमिक, उच्चतर माध्यमिक एवं सीनियर सेकेंडरी के अध्यापक और अध्यक्ष के बीच उक्त एक दिवसीय प्रशिक्षण सेमिनार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कामरूप जिले विद्यालय परिदर्शक के कार्यालय के सौजन्य से व कामरूप जिले अधिविद्या परिषद के सहयोग से आयोजित प्रशिक्षण सेमिनार का शुभारंभ कामरूप जिले के विद्यालय परिदर्शक अपूर्व ठाकुरिया ने किया। इस अवसर पर उन्होंने अपने भाषण प्रसंग में विद्यालयों के शैक्षिक उन्नयन व प्रशासनिक प्रबंधन के उत्कर्ष साधन में लेने वाले खास कार्रवाई के बारे में बताया। उक्त सेमिनार में विद्यालय के कोष संचालन, सुप्रबंधन, राष्ट्रीय शिक्षा नीति के कार्यान्वयन करने की भूमिका, विद्यालय उन्नत करण, प्रयुक्ति केंद्रिक शिक्षा व्यवस्था का प्रयोग, उपस्थिति नियमित करण सहित कई शैक्षिक दिशाओं पर विस्तार से बताया गया। वहीं जेएन कॉलेज के प्राचार्य डॉ. तपन दत्त, शैक्षिक दिशाओं के विशिष्ट लेखक पलाश कलिता, कृष्ण कांत संदिकै राज्यिक मुक्त विश्वविद्यालय के संचालक डॉ. प्रसन्न सैकिया ने उपरोक्त विषयों पर अपने-अपने विचार व्यक्त किए। इसके अलावा एससीईआरटी के अवकाशप्राप्त संयुक्त संचालक देव दत्त, सेबा के भार प्राप्त आंचलिक सचिव कल्पना दास सहित कई आमंत्रित समल व्यक्ति भी सेमिनार में मौजूद रहकर प्रशिक्षण प्रदान एवं विचार विमर्श किया। उल्लेखनीय यह है कि सेमिनार में जेएन कॉलेज के गणित विषय के प्राध्यापक डॉ. दीपांकर शर्मा की स्नातक स्तर की पुस्तक का भी विमोचन किया गया। उक्त सेमिनार में करीब सौ विद्यालयों के अध्यक्ष सहित अध्यापक वृंद ने हिस्सा लिया।