नगांवः नगांव में सात लोगों को एपीएससी मिलने से खुशी बरकरार है। मिली जानकारी के अनुसार इन सातों सफल एपीएससी प्रत्याशी  को विधायक रूपक शर्मा ने घर जाकर सम्मानित किया। इधर सामाजिक संगठनों भी अपने अपने इलाकों में सभी एपीएससी प्रत्याशी त्रिशाणु विपुल बोरा, निवेदिता सैकिया, पीयूष गाड़ोदिया, चयनिका हजारिका, लिपिका बरुवा, राजेश राजवंशी, काव्यावन हजारिका को सम्मानित कर रहे हैं। मारवाड़ी सम्मेलन, नगांव शाखा ने भी एपीएससी की परीक्षा में सफलता अर्जित करके कर अधीक्षक के पद हेतु चयनित होने पर नगांव की संतान   पीयूष गाड़ोदिया (सुपुत्र श्रीमती ममता -  संजय गाड़ोदिया) का उनके घर जाकर अभिनंदन किया।  इस अवसर पर अध्यक्ष ललित कोठारी, सचिव संजय गाड़ोदिया, कोषाध्यक्ष अजय मित्तल, निवर्तमान अध्यक्ष अनिल शर्मा, पूर्व अध्यक्ष पवन गाड़ोदिया और उपाध्यक्ष प्रमोद कोठारी उपस्थित थे।  राजस्थानी युवक संघ, मारवाड़ी युवा मंच नगांव के प्रतिनिधियों ने भी पीयूष को सम्मानित किया। विभिन्न लोगों ने भी अपनी शुभकामनाएं दी है।