दिसपुरः गुवाहाटी महानगर के हातीगांव पुलिस ने ठगबाजी करने के आरोप में तीन ठगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सोमवार को बताया कि हातीगांव पीएस की एक टीम ने आईपीसी के सी नंबर 485/22 यू/एस 379 के तहत साइकिल चोरी करने के आरोप में 3 ठग को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार ठगों की पहचान बेलतला के सनी राणा, हातीगांव के अब्दुल अलीओफ और गड़चुक के चंदन राय के रूप में की गई है। इनके कब्जे से चोरी की साइकिल बरामद कर ली गई है। दर्ज प्राथमिकी के आधार पर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
हातीगांव पुलिस ने तीन ठगों को किया गिरफ्तार
