गुवाहाटीः मारवाड़ी युवा मंच की गुवाहाटी प्रगति शाखा द्वारा तीन दिवसीय विभिन्न कार्यक्रम के द्वारा खुशियों की दिवाली मनाई। प्रथम दिन शाखा द्वारा सदस्याओं के बीच प्रतियोगिता रखी जिसमें रजनी शाह और संगीता अग्रवाल विजयी रहीं। दूसरे दिन लाचित नगर के हनुमान मंदिर में कार्तिक महीने के अंतर्गत दीपदान किया गया और जरूरतमंद को कपड़े और खाने की वस्तुएं प्रदान कर उनके साथ दिवाली मनाई। साथ ही ड्रीम हाउस एसाइलम में जाकर मानसिक बच्चों के साथ दिवाली मनाई व उनको जरूरत का सामान मिठाई, कपड़े ,पटाखे वितरण किए। इस मौके पर ड्रीम हाउस के प्रबंधक ने शाखा का धन्यवाद किया और कहा कि शाखा द्वारा यह कार्य करने से बच्चों के मन में बहुत उत्साह उत्पन्न हुआ है। अध्यक्षा रेखा सरावगी ने सबको दिवाली की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर सलाहकार बीना गोयल, बंधुत्व विकास संयोजिका निकिता सेठिया, कार्यकारिणी सदस्य श्वेता लोहिया, संगीता अग्रवाल, रजनी शाह ने सराहनीय कार्य किया।
गुवाहाटी प्रगति शाखा का तीन दिवसीय खुशियों की दिवाली संपन्न
