गुवाहाटीः सुबह सवेरे सैर को निकलने वाले युवकों का समूह वॉक एंड टॉक मॉर्निंग वाकिंग क्लब ने पान बाजार फूड विला में दिवाली मिलन समारोह मनाया। इस अवसर पर मार्निंग वॉकिंग क्लब के सभी सदस्यों ने एक दूसरे को दिवाली की बधाइयां दी एवं लकी ड्रॉ का आयोजन किया। जिसमें प्रथम सुनील जैन, द्वितीय संजय पारीक व तृतीय अशोक जाजोदिया विजेता रहे। इस अवसर पर नवनीत जैन, किशोर शर्मा, अरविंद साबू, सुरेश मोदी, महेंद्र जैन, नीरज जैन, शंकर दा, मालचंद सिंघी, रतन अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल उपस्थित थे।
वॉक एंड टॉक मॉॄनग वाकिंग क्लब ने दिवाली मिलन समारोह मनाया
