गुवाहाटी : टाइनी बर्ड्स प्ले स्कूल ने उल्लेख नामक गैर सरकारी संस्थान व मारवाड़ी हास्पिटल के साथ मिलकर आज वशिष्ठ चाराली के बाक्रापाड़ा स्थित अपने स्कूल परिसर में एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। इस निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में मारवाड़ी हास्पिटल के शिशु विशेषज्ञ डॉ. शुभाष चंद्र चैन, एमडी डॉ. एनएन शर्मा व दंत चिकित्सक डॉ. अभिषेक बोरा शमिल थे। इस दौरान उल्लेख की एमडी नमिता शर्मा ने बताया कि इस स्वास्थ्य शिविर में शिक्षिकाओं व अभिभावकों के साथ ही स्कूल के बच्चों कीस्वास्थ जांच की गई। मौके पर बच्चों का वजन माप, ऊंचाई जांच, स्वास्थ्य परामर्श के साथ ही शिक्षिकाओं व अभिभावकों ने रक्त चाप, सुगर व अन्य मेडिकल जांच करवाए। इस दौरान अस्पताल की ओर से निःशुल्क दवाइयां प्रदान की गई।
निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित
