गुवाहाटीः विश्वविद्यालयों में दाखिले के लिए आयोजित कराए गए कॉमन यूनिवर्सिटी इंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी)- 2022परीक्षा के परिणाम आज घोषित किए गए। सीयूईटी परिणाम 2022 में बारह उम्मीदवारों ने कम से कम पांच पेपर में 100 पर्सेंटाइल हासिल कर टॉप किया। सभी सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों के छात्र हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा कराई गई इस परीक्षा में गुवाहाटी की मेघा गोयनका पहले स्थान पर रहीं। गुवाहाटी डीपीएस की छात्रा मेघा ने पांच विषयों में 100 परसेंटाइल हासिल किया। मेघा के साथ 11 और परीक्षार्थी हैं जिन्होंने 100 परसेंटाइल हासिल की। उल्लेखनीय है कि मेघा ने अंग्रेजी,अकाउंटेंसी, बिजनेस स्टडीज, बिजनेस इकोनॉमिक्स और गणित में 100 पर्सेंटाइल अंक हासिल किया। मेघा का कहना है कि मैंने सीयूईटी की तैयारी की, लेकिन वह मुख्य रूप से सेल्फ स्टडी थी। मैंने अपनी बोर्ड परीक्षा के लिए जो पहले पढ़ा था, उसे संशोधित किया। मुझे लगता है कि पेपर उन लोगों के लिए काफी आसान था, जिन्होंने शुरू से ही अपनी अवधारणाएं स्पष्ट की। उल्लेखनीय है कि सीयूईटी परीक्षा के जरिए देश की केंद्रीय यूनिवर्सिटी में दाखिला मिलेगा।
यूजीसी सीयूईटी-2022 की परीक्षा में टॉपर बनीं मेघा गोयनका
