गुवाहाटी : असम के राज्यपाल ने दीपावली को लेकर कामरूप (मेट्रो) जिले के अधिकार क्षेत्र में 25 अक्तूबर को स्थानीय अवकाश घोषित किया है। कामरूप (मेट्रो) जिले के भीतर सभी राज्य सरकार के कार्यालय, शैक्षणिक संस्थान इस स्थानीय अवकाश के कारण 25 अक्तूबर को बंद रहेंगे। कामरूप (मेट्रो) जिले के भीतर सभी वित्तीय संस्थान भी एनआई अधिनियम, 1881 (1881 का XXIV) की धारा 25 के तहत तथा भारत सरकार, गृह मंत्रालय की अधिसूचना संख्या 20/25/पब-1 दिनांक 8 जून, 1957 के अनुसार यह स्थानीय अवकाश रहेगा।