टिंगराई विस्फोट के दोनों घायलों को आज असम सरकार की ओर से उन्नत चिकित्सा के लिए आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया। आज  केंद्रीय मंत्री रामेश्वर तेली और डिगबोई के विधायक सुरेन फुकन ने घटना में गंभीर रूप से जख्मी घनश्याम अग्रवाल को एक लाख और मनजीत दास को बीस हजार रुपए का चेक प्रदान किया।