गोसाईंगांवः गोसाईंगांव अनुमंडल के मुख्यालय शहर के पुलिस अधिकारी अमरज्योति बाईलूंग के नेतृत्व में चलाए गए एक अभियान में पुलिस टीम ने गोसाईंगांव अवैध रूप से तस्करी कर लाए गए 11 मवेशियों और एक वाहन को जब्त किया है। पुलिस ने राष्ट्रीय रामजार्ग -31(सी) पर संदिग्ध तलाशी के दौरान एक बोलेरो वाहन से अवैध रूप से तस्करी कर लाए गए मवेशी बरामद किए गए। मवेशियों को जयमा से लाए जा रहे थे। हालांकि इस सिलसिले में पुलिस किसी को गिरफ्तार न कर पाई। बोलेरो में 6 भैंस और सात गायें थीं। मवेशियों को वाहन के ऊपर मछली के खाली कार्टनों में ढककर लाया गया था और नीचे दो मंजिला शेड में बांध दिया गया था। पुलिस ने बताया कि पश्चिम बंगाल से श्रीरामपुर होते हुए बोलेरो पिकअप वैन आ रहा था। इसी बीच पुलिस की तलाशी में बोलेरो (डब्ल्यूबी-63 बी-2323) पकड़ा गया। हालांकि तस्कर मौके से फरार होने में कामयाब हो गए। पुलिस ने बताया कि तलाशी के दौरान पुलिस द्वारा हाईवे के किनारे वाहन को रोकने के बाद तस्कर मौके से फरार हो गए। उल्लेखनीय है कि श्रीरामपुर में रात-दिन पुलिस की तलाशी जारी रहने के बाद भी अवैध रूप से मवेशियों की तस्करी जारी रहने पर जागरूक हल्कों ने चिंता जाहिर की है। इस बात पर भी सवाल उठ रहे हैं कि क्या हाईवे पर पुलिस तैनात पुलिस को मैनेज कर मवेशियों की अवैध तस्करी का प्रबंध किया जा रहा है?
मछली के डिब्बों से ढंककर की जा रही मवेशियों की तस्करी पुलिस ने किए 11 गाय-भैंस जब्त
