टिंगराई में हुए ग्रेनेड विस्फोट की सुलझी गुत्थी। ग्रेनेड विस्फोट से जुड़े दोनों आरोपीयों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों की पहचान डिगबोई के लखीपथार निवासी हीरेन गोगोई उर्फ मुनू (30) और रंजीत चांगमाई (19) के रूप में की गई है। पुलिस ने घटना में शामिल पल्सर 220 बाइक को भी जब्त कर लिया है।