डिगबोई के टिंगराई में हुए ग्रेनेड विस्फोट से जुड़े होने के आरोप में आज पुलिस ने डिगबोई के लखीपथार से हीरेन गोगोई नामक युवक को हिरासत में लिया  है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने युवक के पास से एक बाइक भी जब्त किया है।