गुवाहाटीः लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी ग्रेटर ने वन डिस्टि्रक्ट वन एक्टिविटी के तहत क्लब की अध्यक्ष लायन बेला नाउका के नेतृत्व में आज उदालबाक्रा  स्थित विवेकानंद कल्याण केंद्र जातीय शिक्षा निकेतन में शंकरदेव नेत्रालय के सहयोग से दृष्टि कार्यक्रम के अंतर्गत निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में रंजना जाजू और सतीश मित्तल का विशेष सहयोग रहा। आज के कार्यक्रम की चेयर पर्सन लायन रुपा गग्गड़ एवं स्कूल की तरफ से यामीनी शर्मा का सराहनीय सहयोग रहा। शंकरदेव नेत्रालय के डॉक्टरों की टीम ने आज 111 जरूरतमंदों की आंखों का परीक्षण किया। क्लब की अध्यक्ष बेला नाउका और अजय नाउका ने सभी मरीजों को निःशुल्क दवाइयां उपलब्ध करवाई। इस दौरान 11 मरीजों की आंखों में कैटरेक्ट पाई गई, उन्हें भी दवाईयां दी गई। इसके अलावा 2 और मरीजों की आखों की मांसपेशियों में खराबी पाई गई।