गुवाहाटी : ऐतिहासिक गौहाटी विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर छात्रसंघ का वर्ष 2022-23 के लिए बुधवार को मतदान संपन्न हुआ। संघ के 15 पदों में से चार पदों के लिए चार उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए। हालांकि, कामरूप मेट्रोपॉलिटन जिला मुंसिफ कोर्ट ने लिंडो आयोग के निर्देशानुसार कक्षाओं में 75 प्रतिशत उपस्थिति की कमी के कारण छात्र विश्राम कक्ष और सांस्कृतिक सचिव के पदों के लिए चुनाव स्थगित कर दिया। इनमें छात्र विश्राम कक्ष के सचिव का निर्विरोध पद भी शामिल था। बुधवार को 11 पदों के बजाय 10 पदों पर चुनाव संपन्न हुआ। चुनावी लड़ाई में 22 उम्मीदवार मैदान में उतरे थे। गौरतलब है कि चुनाव में 4,000 मतदाताओं में से कुल 2,320 छात्रों ने मतदान किया। चुनाव में केवल 58 प्रतिशत मतदान हुआ। विश्वविद्यालय के सूत्र से मिली खबरों के अनुसार मतगणना कल सुबह 9 बजे विश्वविद्यालय के नए शैक्षणिक भवन के सभागार में कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू होगी और दोपहर तक परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।