गुवाहाटी: एटी रोड छत्रीबाड़ी जंक्शन पर हिम्मतसिंहका पेट्रोल पंप के पास में नाले पर बनी लोहे की छोटी सी पुलिया कई दिनों से बदहाली की हालत मे, वाहन पार होते समय पुलिया साइड से  नीचे दब जाती है। पूर्वांचल प्रहरी के 28 अगस्त के अंक में भी हमने इस पुलिया की बदहाली के विषय में विस्तृत रूप से समाचार प्रकाशित किया था।समाचार प्रकाशन होने के दूसरे दिन इसकी मरम्मत का कार्य करके इसे दुरुस्त कर दिया गया था। मगर इस बार विपरीत दिशा का कोना वाहन पार होते ही नीचे धसने लगता है साथ ही बीच के भाग में भी पुलिया धसने लगती है। उस समय लोहे की जोरदार आवाज भी होती है जो आसपास के दुकानदार और पेट्रोल पंप पर खड़े लोग आराम से सुनते हैं। गत 4 दिनों से यही हालत इस पुलिया की हो रही है जो निरंतर बढ़ती ही जा रही है। आसपास के लोग का कहना है कि इस पुलिया से सामानों से लदी मिनी ट्रक, ठेलें, ऑटा आदि निरंतर आते जाते रहते हैं। कभी भी कोई भारी वाहन की वजह से पुलिया टुट सकती है और दुर्घटना भी घटित हो सकती है।