सिलचरः आचार्य श्री नानेश के 23वें पुण्य स्मृति दिवस व आचार्य श्री रामेश आचार्य पदारोहण दिवस मनाया गया। उक्त अवसर के उपलक्ष्य में गत दिनों महत्तम महोत्सव के अंतर्गत सामाजिक सेवा कार्यक्रम के तहत संपूर्ण भारतवर्ष में आयोजित विशाल रक्तदान शिविर ‘रक्तदानम’ के अंतर्गत सिलचर संघ द्वारा कैंसर हॉस्पिटल के साथ मिलकर अब तक 116 यूनिट रक्त संग्रह किया गया, जो की ‘जन सेवा’ में काम आ सके। मालूम हो कि सभी ने मानव सेवा के इस पुनीत कार्य में जो सहयोग किया, उसके लिए ‘साधुमार्गी जैन संघ’, ‘समता महिला मंडल’ और ‘समता युवा संघ’ सिलचर के अध्यक्ष ने सभी लोगों का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर सुबह से देर शाम तक उक्त तीनों संगठनों के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने सेवा प्रदान की। इसके साथ ही महिलाओं एवं युवाओं के साथ-साथ बुजुर्गों का सहयोग भी प्रशंसनीय रहा।