तेजपुरः केंद्रीय विद्यालय संगठन के गुवाहाटी डिविजन के तेजपुर जिले में भारत स्काउट एवं गाइड के तृतीय सोपान टेस्टिंग कैंप का आयोजन केंद्रीय विद्यालय क्रमांक- 2 वायुसेना स्थल तेजपुर में 17-19 अक्तूबर तक आयोजित किया जाएगा। जिसमें गुवाहाटी संभाग के 17 विद्यालयों के विद्यार्थी भाग लेंगे। तृतीय सोपान टेस्टिंग कैंप के उद्घाटन समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष, एयर कोमोडोर डीएस डांगी वीएम, एओसी 11 विंग ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया। इस दौरान ग्रुप कैप्टन निखिल कुमार मुख्य प्रशासनिक अधिकारी 11 विंग एवं फ्लाइट लेफ्टिनेंट बी लास्या कार्यवाहक प्रभारी शिक्षा विभाग वायुसेना स्थल ने भी अपनी उपस्थिति देकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कैंप के आयोजक प्राचार्य संजय सरकार ने पधारे सभी अतिथियों, टैस्टिंग कैंप के अधिकारियों एवं विद्यार्थियों का अभिनंदन किया। इस दौरान मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों को समाजसेवी एवं परोपकारी बनने का संदेश दिया। टेस्टिंग कैंप के लीडर अजय कुमार राय ने कैंप की रिपोर्ट प्रस्तुत की। जिसमें कैंप के दौरान आयोजित की जाने वाली सभी गतिविधियों की रूपरेखा प्रस्तुत की। केवि क्रमांक-2 के विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर कार्यक्रम के उद्घाटन में चार चांद लगा दिए। मंच संचालन विद्यालय के शिक्षक रजनीश पांडेय ने किया। अंत में विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती बलविंदर कौर ने धन्यवाद ज्ञापन किया।