गुवाहाटीः लायंस क्लब के वन डिस्टि्रक्ट वन एक्टिविटी कार्यक्रम के तहत आज लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी ग्रेटर की अध्यक्ष बेला नाउका के नेतृत्व में दृष्टिदान कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में जरूरतमंद 15( पन्द्रह) लोगों की आखों का मुफ्त  केटरेक्ट का ऑपरेशन करवाया गया। क्लब की पूर्व अध्यक्ष रूपा गग्गड़ के संयोजन में गोहाटी लायंस आई हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने सफलतापूर्वक यह ऑपरेशन संपन्न किए।  अजय नाउका,  रूपा गग्गड़,  प्रदीप अग्रवाल,  रन्जना जाजू, रतन खाखोलिया के साथ साथ क्लब के अन्य सदस्यों का भी भरपूर सहयोग रहा। ऑपरेशन के बाद मरीजों के चेहरे पर जो खुशी की लहर दोड़ी उसे देख कर ऐसा लगता था की दृष्टिदान करना ही दीपावली के अवसर पर सही मायने में दीपदान करना है।