गुवाहाटी : अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् (अभातेयुप) के अंतर्गत तेरापंथ युवक परिषद् गुवाहाटी के तत्वावधान में तेरापंथ किशोर मंडल ने साइक्लोथॉन के जरिए एक साइकिल रैली निकालकर विभिन्न क्षेत्रों में दीपावली पर क्रेकर्स/पटाखा न फोड़ने हेतु जागरूकता फैलाई। इस रैली को परामर्शक एवं पूर्व अध्यक्ष-मंत्रियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। तेयुप गुवाहाटी के अध्यक्ष मनीष कुमार सिंघी एवं मंत्री विकास झाबक ने सभी का स्वागत किया एवं इस रैली के बारे में विशेष जानकारी दी। अध्यक्ष सिंघी ने बताया कि हमलोग जैन हैं और जैन धर्म का मूल मंत्र हैं अहिंसा। अहिंसा की दृष्टि से फटाखे से बहुत हिंसा होती है और पर्यावरण प्रदूषित होता है। इसी के मद्देनजर रखते हुए हमने इस रैली का आयोजन किया। मंत्री विकास झाबक ने बताया फटाखा न फोड़ें तो हम हिंसा से बच सकते हैं तथा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी एक कदम बढ़ा सकते हैं। उपाध्यक्ष रोहित सुराणा ने बताया कि हमलोग गौहाटी गौशाला से रैली प्रारंभ करके आर्यनगर (शराबभट्ठी), डीजीपी ऑफिस उलुबाड़ी, दीघलीपुखरी होते हुए फैंसी बाजार स्थित तेरापंथ धर्मस्थल पहुंचे। इस साइक्लोथॉन रैली में सभी किशोरों ने अपना समय देकर कार्यक्रम को सुचारु रूप से संपन्न कराया। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु तेयुप सह-मंत्री तरुण बैद एवं कार्यकारिणी सदस्यों का भी बड़ा योगदान रहा। साथ ही एबीटीकेएम किशोर मंडल ब्लू ब्रिगेड टीम के सदस्य, तेयुप गुवाहाटी कार्यकारिणी सदस्य एवं किशोर मंडल के सह-प्रभारी यश सुराणा, सह संयोजक तुषार सुराणा, रोहित सेठिया अन्य सभी किशोरों ने अपनी सहभागिता दी एवं रैली को सफलतापूर्वक संपूर्ण करने में अहम भूमिका निभाई।