गुवाहाटी : हातीगांव थाना अंतर्गत सिजुबाड़ी से आज मंगलवार को करीब 1 करोड़ रुपए की ड्रग्स जब्त की गई है। असम पुलिस और कामरूप पुलिस की एक संयुक्त टीम द्वारा एक और सफल ऑपरेशन में गुवाहाटी महानगर के लालमाटी इलाके के रितुमोनी पातर उर्फ टिकनी नामक एक ड्रग पैडलर को 250 ग्राम हेरोइन के साथ हातीगांव में पकड़ा गया। पुलिस को विशेष सूचना मिली थी कि गुवाहाटी शहर और कामरूप में नशीले पदार्थों की आपूर्ति करने वाले रितुमोनी पाटोर उर्फ टिकनी प्रतिबंधित सामग्री सहित ट्रेन से डिमापुर से गुवाहाटी आ रहा था। सूचना के आधार पर गुवाहाटी महानगर के संयुक्त पुलिस आयुक्त पार्थ सारथी महंत और कामरूप जिले के डीएसपी कल्याण पाठक के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई की। पुलिस टीम ने अभियान के दौरान रितुमोनी उर्फ तिकनी को एक उबर में घूमते हुए पाया और शहर में हातीगांव के खानका रोड के पास होटल बिस्मिल्लाह के पास उसे हिरासत में लिया। तलाशी लेने पर उसके पास साबुनदानी में भरे 16 पैकेट हेरोइन (बिना कवर के 250 ग्राम वजनी) पाई गई और जब्त की गई। पुलिस की माने तो बरामद ड्रग्स की कीमत करीब 1 करोड़ रुपए है। उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
गुवाहाटी में एक करोड़ की ड्रग्स जब्त
