गुवाहाटी : दिल्ली के दौरे पर आए मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा ने काति बिहू के अवसर पर नई दिल्ली में असम हाउस में तुलसी के पौधे के नीचे दीपक जलाकर राज्य के लोगों के कल्याण के लिए प्रार्थना की। मीडिया से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने काति बिहू के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री के साथ मंत्री परिमल शुक्लवैद्य, सांसद पल्लव लोचन दास, कार्बी आंगलोंग के मुख्य कार्यकारी तुलीराम रंगहांग एवं सीमांत शेखर उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने 23 नवंबर को होने वाली 400वीं लाचित जयंती के उपलक्ष्य में आज दिल्ली में विज्ञान भवन का दौरा किया। गौरतलब है कि 400वीं लाचित जयंती के उद्घाटन समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और समापन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे। मुख्यमंत्री ने सभी संबंधित पक्षों को समारोह को सुचारू रूप से संचालित करने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने आज राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से भी मुलाकात की हालांकि उन्होंने डोभाल के साथ बैठक की सामग्री पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। मुख्यमंत्री ने देवजीत सैकिया को भारतीय क्रिकेट बोर्ड की नवनिर्वाचित समिति के संयुक्त सचिव के रूप में पुनः निर्वाचित होने पर भी बधाई दी। गौरतलब है कि असम की संचार व्यवस्था में क्रांति लाने के लिए राज्य में चार जल हवाईअड्डे स्थापित किए जाएंगे। निकट भविष्य में गुवाहाटी में दो और पहाड़ी जिले उमरांगसुु में दो जल हवाईअड्डे स्थापित किए जाएंगे। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और केंद्रीय राष्ट्रीय राजमार्ग और परिवहन मंत्री के साथ मंगलवार को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में बैठक हुई। इस बैठक में परिवहन राज्य मंत्री परिमल शुक्लवैद्य ने भाग लिया। बैठक में गुवाहाटी और उमरांगसु जल हवाई अड्डों के निर्माण पर विस्तार से चर्चा हुई और दोनों केंद्रीय मंत्रियों ने विभागीय अधिकारियों से पूछताछ की कि दोनों परियोजनाओं के काम को कैसे आगे बढ़ाया जा सकता है। शुक्लवैद्य ने कहा कि नगांव, गोलाघाट और हाफलोंग में एक-एक हेलीपैड का निर्माण जल्द शुरू होगा।