बंगाईगांवः श्री अग्रवाल सभा सभा, श्री अग्रवाल समाज सभा (महिला शाखा) तथा अग्रवाल युवा परिषद ने कल 5146वीं महाराजा श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव धूमधाम से मनाया। सुबह रंगारंग शोभायात्रा निकाली गई जिसमें समाज के सदस्यों ने हिस्सा लिया। इसमें बोड़ो जनजाति का सांस्कृतिक दल, राजवंशी समुदाय का सांस्कृतिक दल, बिहू नृत्य शामिल था। वहीं महाराजा अग्रसेन और लक्ष्मी जी की सजीव झांकी के साथ पैदल चल रहे 18 गोत्रों में सजे बच्चे शोभायात्रा की शोभा बढ़ा रहे थे। श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव का मुख्य कार्यक्रम शाम को प्रारंभ हुआ, जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम, पुरस्कार वितरण तथा अन्य कार्यक्रम थे। श्री अग्रवाल समाज सभा, महिला शाखा व युवा परिषद के अध्यक्ष क्रमशः मनोज हरलालका, श्रीमती सरोज हरलालका व गोविंद अग्रवाला ने ध्वजारोहण किया एवं राजकुमार बजाज एवं श्री नवीन अग्रवाल ने ध्वजा गान का नेतृत्व किया। सचिव क्रमशः अशोक सुरेखा श्रीमती शिखा हरलालका, रंजीत सुरेका ने माल्यार्पण तथा राष्ट्रीय गान के बाद विधायक फनी भूषण चौधरी, समाज के संरक्षक प्रेमनाथ हरलालका, गुवाहाटी से पधारे दीनदयाल सिवोटीया एवं अशोक अग्रवाल ने दीप प्रज्वलन कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज किया। समाज के उन सभी लोगों को 1 मिनट का शोक रखकर श्रद्धांजलि दी गई जो गत एक वर्ष में परलोक गमन हुए। सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई जिसमें समाज के बेटे, बेटियों व बहुओं ने विभिन्न कार्यक्रम पेश किए। छोटे-छोटे बच्चों द्वारा अग्रसेन महाराज पर प्रस्तुत लघु नाटिका सहित सभी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की लोगों ने प्रशंसा की। साथ ही गुवाहाटी के जाने-माने समाज सेवक दीनदयाल सिवोटिया तथा बंगाईगांव समाज के रामचंद्र अग्रवाल को अग्र गौरव की उपाधि से नवाजा गया। उनका परिचय कराने के बाद उनको शॉल, जापी तथा स्मृति चिह्न से सम्मानित किया गया। पुरस्कार वितरण में समाज के होनहार बच्चों को सम्मानित किया गया, जिन्हें शिक्षा के क्षेत्र में विशेष सफलता हासिल की। वहीं बंगाईगांव के चिकित्सक डॉ. मुरारी लाल अग्रवाला एवं श्रीमती सुधा अग्रवाल की तरफ से एलएलएम में सर्वाधिक अंक लाने के लिए आशीष सुरेखा को 21000 का नगद पुरस्कार व मैट्रिक परीक्षा में उच्चतम नंबर लाने के लिए पीयूषी सराफ को 11000 के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन सांस्कृतिक सचिव महेश कुमार अग्रवाल ने किया। श्री अग्रवाल सभा, गुवाहाटी के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने महाराजा अग्रसेन की जीवनी पर प्रकाश डाला। अग्रवाल युवा परिषद, बरपेटा रोड से विनीत हरलालका, अमित अग्रवाल, अमित धिरासरिया, गिरधारी सराफ, अंजनी जाजोदिया ने समारोह की शोभा बढ़ाई। वहीं निःशुल्क लॉटरी के आयोजन में सभी सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में कैलाश अग्रवाल, गोपाल हरलालका, महेश कुमार अग्रवाल, पवन हरलालका, प्रमोद सुरेका, जगमोहन सुरेका, संजय बजाज, बाबूलाल सिंघानिया, संतोष अग्रवाल, प्रमोद हरलालका, श्रीमती नीतू अग्रवाल, श्रीमती दीपाली अग्रवाल, श्रीमती अनु अग्रवाल, श्रीमती नीलम अग्रवाल, श्रीमती अर्चना सुरेका, श्रीमती सुनैना सुरेका, श्रीमती नीलू अग्रवाल, गरिमा अग्रवाल, स्वाति अग्रवाल का विशेष सहयोग रहा। श्री अग्रवाल समाज सभा के अध्यक्ष मनोज हरलालका ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी को धन्यवाद दिया।